लेखपालों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर घोरावल तहसील मुख्यालय पर लेखपालों ने लगातार चौथे दिन शनिवार को भी तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन और कार्य का बहिष्कार किया। इन्हें राजस्व निरीक्षकों का भी समर्थन रहा। इस अवसर पर लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कन्नौज के डीएम व पुलिस की लापरवाही के चलते कन्नौज जिला में अधिवक्ताओं ने लेखपालों के साथ मारपीट व महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया।

लेखपालों को बंधक बनाया गया और उल्टे लेखपालों पर ही एफआईआर दर्ज कर दिया गया।लेखपालों के विरोध के बाद अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई।दोषियों की गिरफ्तारी के लिए धरना दे रहे लेखपालों पर पुनः अधिवक्ताओं ने हमला कर दिया, जिसमें कई को गंभीर चोटें आईं। उन्होंने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द न होने, हमलावर वकीलों का लाइसेंस रद्द न होने, लेखपालों के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त न होने व डीएम कन्नौज का ट्रांसफर न होने की स्थिति में यह धरना प्रदर्शन जारी है।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक मटरू लाल, लेखपाल मकबूल अहमद,अजय श्रीवास्तव,योगेंद्र सिंह,सरजू यादव,अजय विक्रम,शीला,अनीता चौबे मौजूद रहे।

Translate »