झासी।सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा झांसी में विशेष जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पोषण अभियान विषय पर संबंधित संचार एवं जनसंपर्क कार्यक्रम को झांसी के बड़ागांव इंटर कॉलेज में आयोजित किया जिसमे बडी संख्या मे स्कूल की छात्राओ और छात्र ने भाग लिया।
कार्यक्रम मे छात्रो को बताया गया कि पोषण अभियान ही असल में कुपोषण के खात्मे का जरिया बन सकता है, सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर एक को पोषण जागरूकता अभियान को जन आंदोलन बनाने की सपत ली कार्यक्रम बताया कि अभियान में जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता लाना,गर्भावस्था जांच एवं पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान एवं केवल स्तनपान, सही समय पर आहार एवं इसकी निरंतरता आदि के विषय में प्रचार प्रसार लोगों के बीच जाकर किया जाएगा। एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवन एवं खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी दी , अन्त मे संबंधित विशेष पर छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी की गई जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में पुरस्कार जीता, क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो झाँसी- सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रचार अधिकारी
विवेकानंद ने बताया कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो झांसी द्वारा को पोषण अभियान पोषण माह कार्यक्रम को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता आवश्यक है जिसमें बच्चों की भूमिका अहम होती है इस उद्देश्य यह कार्यक्रम बच्चों के बीच किए जाना आवश्यक है