
समर जयसवाल दुद्धी –
दुद्धी।प्रशासनिक न्यायमूर्ति के निर्देशन में ,न्यायालयों के मुआयना की कड़ी में मुन्सिफ कोर्ट दुद्धी में हाईकोर्ट कि इंस्पेक्शन टीम पहुँची। चार सदस्यीय टीम में सूरजदिन (सेक्शन अधिकारी)अमित शुक्ला, आशुतोष तिवारी एवं सुयश गोस्वामी ने मुन्सिफ कोर्ट दुद्धी का कई बिंदुओ पर बारीकी से निरीक्षण किया वहीं नव निर्मित होने वाले न्यायालय के बारे में जानकारी हासिल की। टीम के साथ जनपद सोनभद्र मुख्यालय के नाजिर अमरिश पाठक रहे। टीम के सदस्यों के मुताबिक टीम दिनांक 24 सितम्बर 2019 से 28 सितम्बर तक सोनभद्र के विभिन्न कोर्टों का मुआयना कर न्यायमूर्ति को रिपोर्ट प्रेषित करेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal