जनपदों के 8 चालू सेतुओ के निर्माण कार्य हेतु 23 करोड़ 96 लाख 80 हजार की धनराशि की गई अवमुक्त

लखनऊ: 27 सितंबर 2019। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निर्देशों पर उ0प्र0शासन द्वारा राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान संख्या -57 व अनुदान संख्या- 83 के अंतर्गत विभिन्न जनपदों के आठ चालू सेतुओ के निर्माण कार्य हेतु 23 करोड़ 96 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ,नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इन सेतुओं की कुल लागत रू-130 करोड़ 66लाख 90 हजार है । 8 चालू कार्य में तीन सेतु जनपद बरेली में, 1 सेतु जनपद गोरखपुर में ,1 सेतु शाहजहांपुर में और 3 सेतु जनपद मुरादाबाद में बनाए जा रहे हैं । शासन द्वारा प्रमुख अभियंता (विकास )विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह अवमुक्त की जाने वाली धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक एवं विशिष्टियो के अनुरूप व्यय करना सुनिश्चित कराएंगे तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। परियोजनाओं के संबंध में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति संबंधी मूल शासनादेशों की शर्तें एवं प्रतिबंध यथावत लागू रहेंगी । नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि एस0सी0पी 0के अंतर्गत पूर्व मे स्वीकृत जनपद सीतापुर में 11 संपर्क मार्गो के चालू कार्यों हेतु 1 करोड़ 56 लाख 27 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई हैऔर इस संबंध में उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग अनुभाग -9 द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होने बताया कि जनपद कन्नौज में ठठिया खैरनगर मार्ग (अतिरिक्त जिला मार्ग )के चौड़ीकरण के चालू कार्य हेतु 6 करोड़ 36 लाख 30 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।

Translate »