माध्यमिक  एवं बेसिक विधालय मे ᭭स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजो मे भारत सरकार प्रत्येक जनपद मे स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम प्रारम्भ किये जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुरूप स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम किया गया।इसके अंतर्गत जनपद के निर्धारित मा माध्यमिक एवं बेसिक विधालय मे ᭭स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।

स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट एक स्वैच्छिक छात्र संगठन के रूप में विकसित किया गया है ।एस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर छात्र छात्राओं ड्रग एब्यूज बाल यौनाचार के प्रति जागरुकता पैदा करना ,कानून को पालन करने की आदत डालना व्यवस्था विरोधी आक्रमकता को रोकना ,नागरिकता समरूपता,धर्म निरपेक्षता दृष्टिकोण की भावना अन्य सदस्यों को बढावा देना तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयो को प्रति किशोरावस्था के विद्यार्थियों मे जागरुकता पैदा कर इनके रोकथाम करना व छात्र -किछात्राओं को को सुरक्षा और शांत के प्रति जागरुक कर उनमे आतम्बल पैदा करने व समाज मे सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर उसमे आत्मबल पैदा करने व समाज मे सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करना है। यह कार्यक्रम we lern to Serve के सिद्धान्त पर आधारित है इस कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अिधकारी के रुप मे ज्ञान प्रकाश राय क्षेत्राधिकारी पिपरी को नामित किया गया है।

Translate »