पुलिस ने दर्जनों बेजुबान जानवर सहित ट्रक को लिया हिरासत में।
प्रयागराज-लवकुश शर्मा प्रयागराज- हडिंया कोतवाली अंतर्गत बरौत पुलिस चौकी क्षेत्र के जीटी रोड बरौत कस्बा के समीप एसआर पेट्रोल पंप पर उस समय पंप के कर्मचारियों के जान पर आफत आ गई। जब पुलिस से घबराए पशु तस्कर ट्रक सहित पंप के कैश रूम में ले जाकर जोरदार टक्कर मारा यह देख मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वही टक्कर इतना जोरदार था कि मकान का शटर सीसी टीवी कैमरा सहित तमाम सामान टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। वही मौका पाकर पशु तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक पर लदे दर्जनों से ज्यादा बेजुबान जानवरों सहित ट्रक को कब्जे में लेकर थाना में दाखिल कर लिया। बताया जाता है कि हडिंया कोतवाली अंतर्गत बरौत पुलिस चौकी क्षेत्र के जीटी रोड बरौत कस्बा के समीप एसआर पेट्रोल पंप पर मंगलवार बीती रात करीब 12 बजे के आसपास प्रयागराज के तरफ से वाराणसी की ओर जा रहे। ट्रक पर दर्जनों से ज्यादा बेजुबान जानवरों को काटने के लिए लेकर जा रहे पशु तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी किया तो एसआर पेट्रोल पंप पर लेकर तेज रफ्तार से पंप के कैश रूम में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाया। नहीं तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नही कहा जा सकता था। कैश रूम में ट्रक की टक्कर होने की वजह से करीब लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बाहरहाल हडिंया पुलिस ने ट्रक पर लदे दर्जनों से ज्यादा बेजुबान जानवरों सहित ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में दाखिल कर लिया और पशु तस्करों की खोजबीन में जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal