पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनकपुर में लगा निशुल्क मेडिकल जांच शिविर, मुफ्त में दी गयी दवाइयां

।हंडिया-लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया क्षेत्र के परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनकपुर में सुपोषण माह जागरूकता अभियान के तहत बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा निशुल्क दवा वितरण एवं जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सिंह वर्मा के निर्देशन में सुपोषण जागरूकता अभियान के तहत उक्त शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर जांच कराने हेतु तथा रोग से मुक्ति पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण जिनमें बच्चे महिलाओं की भीड़ सबसे ज्यादा जुटी। लगभग 300 लोगों कीजांच के उपरांत निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई ।साथ ही साथ महिलाओं बच्चों और बूढ़ों को कुपोषण से बचने के बारे में विशेष तौर पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साथ डॉ शिप्रा बच्चों और स्त्रियों की रोग
जांच के लिए मौजूद रही ।डॉक्टर सुरेश गुप्ता ने नाक कान गला की जांच की । वहीडॉक्टर ऋतुराज त्रिपाठी
ने सामान्य रोगों की जांच की ।फार्मासिस्ट स्टॉफ नेजांच के उपरांत मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई । विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रधानाध्यापक रामचंद्र श्रीवास्तव विभा यादव अनुपमा त्रिपाठी आराधना रोमा सिन्हा सांत्वना महजदी कमर अंजू मंजू चंद्रकला आदि शिक्षिकाओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Translate »