किसी भी सरकारी योजना किसी व्यक्ति को न दे पैसा-विधायक

I*आवास नही बनने पर लाभार्थी होंगे जिम्मेदार*न्याय पंचायत स्तर पर किसानों के लिए जाय कागजात*पांडव चटटान भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगाकोन/सोनभद्र-पं0दीनदयाल के जयंती पर विधान सभा की अंतिम बूथ पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने लगाई जन चौपाल उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश की सरकारगरीबो के लिए अनेक लाभपरक योजनाएं संचालित की है जो हर पात्र गरीबो को योजना का लाभ पहुचाने के लिए सरकार कटिबध्द है उन्होंने बताया कि आज पं0 दीनदयाल की जयंती पर उनके पद चिन्ह पर केंद्र में मोदी जी व योगी जी चल रहे है जिससे सरकार का लक्ष्य है कि समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुँचे जिससे आज मै खुद विधान सभा के अंतिम बूथ पर जन सवांद/जनचौपाल का आयोजन किया इस जन चौपाल में लोगो ने लेखपाल कीशिकायत किया कि 100-200 लेने के बाद भी हम लोग को किसान सम्मान निधि की धनराशि नही मिली वही चौपाल में ही विधायक ने लेखपाल को फटकार लगाई और विधान सभा मे मन लगाकर कार्य करने की नसीहत दिया वही सम्मान निधि के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को की आपलोग हर न्याय पंचायत स्तर पर किसानों को कागजात लेने कीव्यवस्था बनाये ताकि किसानों को संम्मान निधि की धनराशि मिल सके वही जन चौपाल में मनरेगा सेल से विनय कुमार ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी व व्यक्तिगत तालाब,कूप,समतलीकरण निर्माण के लिए भी किसानों को प्रेरित किया वही स्वस्थ विभाग द्वारा कैम्प के माध्यम से लगभग 200 लोगो का चेकप व दवा वितरण किया गया वही कैम्प में ग्रामीणों ने कई दिव्यांग का प्रमाण पत्र नही बनने से पेंशन व अन्य योजना से वंचित रह जा रहे है जिसको विधायक ने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी ब्रजेश व प्रधान बल्लू यादव को तत्काल सूची बनाने का निर्देश दिया वही खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पांडे को भो कहा कि हर ग्राम पंचायत में आदेश जारी करे कि कोई दिव्यांग का प्रमाण पत्र से अछूता नही रहे और उनको आवास शौचालय,राशन कार्ड व उज्वला योजना का लाभ दिलावे चौपाल में विधायक के माध्यम से 7 लाभार्थी को जन आरोग्य योजना से गोल्डन कार्ड,7 लाभार्थी को आवास की प्रमाण पत्र व 5 लाभार्थियों कोउज्वला योजना से गैस सिलेंडर वितरण किया गया वही सदर विधायक ने लाभार्थी से कहा कि कोई भी योजना में कोई लाभार्थी पैसा नही देवे वही आवास में जो लोग आवास मिलने के बाद भी घर नहीं बनायेगे वह खुद जिम्मेदार होंगे इस जन चौपाल में मुख्य रूप सेजिला विकास अधिकारी रामबाबू,जिला कृषि अधिकारी पीयूष त्रिपाठी जिला पूर्ति अधिकारी राकेश त्रिपाठी,खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पांडे,मनरेगा से विनय कुमार,अवधेश कुमार,मण्डल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा,राकेश त्रिपाठी, बंशीधर,वाचस्पति त्रिपाठी,आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे

Translate »