
रेणुकूट/सोनभद्र।स्थानीय रामलीला समिति के अध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला।रामलीला समिति तुर्रा बाजार पिपरी के अध्यक्ष विजय केशरी ने रमाशंकर अग्रहरी व उसके पुत्र रामखेलावन अग्रहरी पे घेरकर पंच से सर पे हमला कर लहूलुहान करने का आरोप लगाया है।बीचबचाव करने आये उनके भतीजा को भी मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।उन्होंने बताया के 26 सितम्बर से परंपरागत रामलीला शुरू होना है।जिसके लिये साफ सफाई व सुंदरीकरण का विरोध रमाशंकर अग्रहरी सहित अन्य अतिक्रमण कारियो द्वारा किया गया।जिसके फलस्वरूप इन लोगो ने मुझपे हमला किया है।भुक्तभोगी ने पिपरी कोतवाली मे तहरीर दे दिया है।पुलिस पुरे मामले की जाच मे जुट गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal