
वैनी सोनभद्र सुनील शुक्ला नक्सल प्रभावित क्षेत्र नगवां के वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने आये मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने स्वास्थ्य परिसर से लेकर लेवर रूम ऑपरेशन रूम दवा स्टोर रजिस्टर रखरखाव वैक्सीन का रख रखाव का निरीक्षण किया जिसमें प्रभारी द्वारा परिसर में धान की खेती किये जाने पर प्रभारी को डॉट फटकार

लगाया लेवर रूम में साफ सफाई रूम का दरवाजा खिड़की पर्दा सही कराने को कहा परिसर में गंदगी देख डॉट फटकार लगाया। सालिड वेस्ट बायो वेस्ट का सुरक्षित निपटारा करने का निर्देश दिए परिसर में धान की खेती से कचरा रूम तक जाने का रास्ता न होने से प्रभारी को डॉट फटकार लगाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal