बलिया में महिला सिपाही ने बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

महिला सिपाही ने बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या
जौनपुर की रहने वाली थी महिला आरक्षी नीतू यादव

बलिया।कोतवाली क्षेत्र में ने पुलिस लाइन के महिला बैरक में आरक्षी नीतू यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । घटनास्थल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें नीतू यादव ने एक आरक्षी और एक महिला आरक्षी को इसके लिये जिम्मेदार ठहराया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुटे हैं।

*महिला सिपाही ने बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्या

महिला कांस्टेबल नीतू यादव (22) मूल रूप से जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के बरसठी गांव की रहने वाली थी। सोमवार सुबह महिला बैरक के पहले तल्ले पर उसका पंखे से लटकता शव मिला। वह वर्तमान में संयुक्त अभियोजन कार्यालय बलिया में तैनात थी। सुसाइड की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस अधिकारी भी अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Translate »