
गुरमा, सोनभद्र।चोपन थाना परिश्रेत के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग के किनारे स्थित इलाहाबाद ए टी एम बैंक पैसे के अभाव हप्तो से शो पीस बना हुआ है।ए टी एम उपभोक्ताओं को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं के कोप साजन का शिकार गार्डों को भुगतना पड़ रहा है।
उक्त सम्बन्ध में एक टी एम उपभोक्ताओं समेत परदेशी सोनकर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि विभागीय लोगों व्दारा समय समय पर एटी एम में पैसा डाला ही नही जाता जिससे आये दिन उपभोक्ता मायुस हो कर वापस चलें जाते हैं सबसे अधिक परेशानी वाहन चालक व वाहन स्वामी व्यवसायियों को उठाना पड़ रहा है आगे उन्होंने ने बताया कि इधर लगभग 15 दिनों से विभागीय अधिकारियों व्दारा ए टी एम में पैसा ही नहीं डाला गया है विभागीय लोगों की घोर लापरवाही है ।जिसका खामियाजा गार्डों को भला बुरा भी सुनाया जा रहा है।
उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित उच्चाधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal