
दुद्धी।(भीमकुमार) तहसील क्षेत्र के जाताजुआं गांव में में0 चैंपियन ग्रुप ऑफ कंपनी के स्वीकृत गाटा संख्या 119 क, 212 क के क्षेत्र 6.603 हेक्टेयर,165075.0 प्रतिवर्ष उप खनिज ग्रेनाइट खंडा, गिट्टी व बोल्डर के खनन क्षेत्र परियोजना के प्रस्ताव पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की अधिसूचना पर कल मंगलवार को तहसील सभागार दुद्धी में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में लोक सुनवाई की आह्वान किया गया है। खनन क्षेत्र के आसपास में ग्रामीणों के हितों का ध्यान रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, शुद्ध पानी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रवासियों से वार्ता होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal