
यूपी के जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
जौनपुर।देशी शराब की दुकान पर रविवार देर रात पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने सेल्स मैन को गोली मारकर गल्ले में रखे बिक्री के रुपए लूट लिये। आवाज़ सुन जब तक लोग पहुंचते लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। घायल को उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआ डीह गांव में मेवाती देवी के नाम से देशी शराब की दुकान है। दुकान पर रात दस बजे बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। तीनों शराब खरीदने के बहाने दुकान में घुस गए। सेल्स मैन ने शराब के बाबत पूछा तो एक बदमाश ने असलहे से फायर कर दिया, लेकिन गोली सेल्स मैनेजर पवन कुमार निषाद निवासी पदराथपुर थाना मोटिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को जा लगी। जिससे वह गिरकर तड़पने लगा। इस दौरान बदमाश गल्ले में रखा साढ़े तेरह हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद सेल्स मैनेजर का सहायक सरोज दुबे के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना खुटहन पुलिस को देते हुए लोग नगर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाई। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में देर रात पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने भी पहुंच कर पूछताछ की। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम भी लगा दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हमलावर पकड़ लिए जाएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal