
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के ओबरी टोले मे रविवार के सुबह बरसात के साथ बिजली तडकने के चपेट मे आए पशुपालक सुभाष बिंद पुत्र पंचरतन नि0 ओबरी(मारकुंडी) थाना चोपन की एक दुधारू गाय की मौके पर मौत हो गयी है। पशुपालन ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित मुआवजा की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal