प्रयागराज लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया विकास खण्डके एसओ के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख हण्डिया
रामफल भारतीय ने की। बैठक में पूर्व में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही साथ भुगतान की चर्चा की गई ।तत्पश्चात स्वास्थ्य संबंधित चर्चा की गई। अंत में नए विकास कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई जहां पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान ब्लाक प्रमुख खंड विकास अधिकारी की कार्य प्रणाली के चलते काफी नाराज दिखे। सदस्यों ने कहा कि गत 4 वर्षों में सोलर लाइट हैंड पंप रिबोर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था तथा खड़ंजा का एक भी कार्य नहीं मिला
किस मुंह से क्षेत्र पंचायत सदस्य आम जनता के बीच में जाएंगे ।विकास कार्यों के लिए आए हुए धन को अवमुक्त करने की कार्यप्रणाली खंड विकास अधिकारी की ठीक नहीं लगती ।उनकी मनमानी के चलते सभी कार्य खटाई में पड़ गए है। इस पर ब्लाक प्रमुख भी अच्छे खासे नाराज दिखे।वही खंड विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आदेशानुसार जैसा भी होगा विकास कार्य कराया जाएगा तथा जिस मद का पैसा आया है उसी मद में खर्च किया जाएगा।सभी को संतुष्ट किया जाएगा। बैठक में खंड विकास अधिकारी इंडिया अखिलेश तिवारी पवन यादव जिला अध्यक्ओ प्रधान संघ प्रशांत श्रीवास्तव जे ई आ ई डी विद्या चंद्रा प्रभारी बाल विकास पुष्टाहार परियोजना हंडिया एडीओ आईएसबी राम चंद्र मिश्रा जिला पंचायत सदस्य आरबी पाल अतर सिंह यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश तिवारी जिया लाल गौतम प्रधान पति कृष्ण कुमार त्रिवेदी रामचंद्र बिंद सहित तमाम लो मौजूद रहे