प्रयागराज- लवकुश शर्मा
अवैध जमींन पर किया कब्जा पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
हंडिया-हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा संग्राम पट्टी निवासी उर्मिला देवी पत्नी मुकुंद कांत चतुर्वेदी ने हण्डिया थाने पहुंचकर पडोसी श्यामाकांत चतुर्वेदी पुत्र चैन प्रताप अनिल कुमार विनोद कुमार उर्फ ननकऊ अरविंद उर्फ राम चेल नीरज चतुर्वेदी के खिलाफ अवैध रूप से पीड़िता की जमीन को कब्जा करके मकान का निर्माण करने व मारपीट के साथ-साथ धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीड़िता उर्मिला देवी तथा उनकी बहू गुड्डन चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए बताया कि श्यामा कांत चतुर्वेदी ने मेरी जमीन को जबरन हथिया लिया तथा उस पर अवैध रूप से निर्माण कराना शुरू कर दिया। बाउंड्री बना लिया रास्ता भी बंद कर दिया मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे परिवारी जन घर छोड़ने को मजबूर है ।वहीं पर पीड़िता गुड्डन देवी ने बताया उन लोगों को जबरन घर पर चढ़कर ईंट पत्थर चला कर घायल भी किया। घायल गुड्डन गर्भवती है जिसको पत्थर से चोट लगी ।वही मायके में आए निधि चतुर्वेदी को भी चोट लगी है। हण्डिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटनास्थल पर पुलिस को भेजा । पुलिस ने जाकर मौका मुआयना किया वापस चली आई। आरोप है कि वापस आते ही विपक्षियों ने पुनः निर्माण कराना शुरू कर दिया।उक्त घटना से सम्बंधित उप जिलाधिकारी हण्डिया को भी इस आशय का पत्र दिया है। मामले को लेकर बहर हाल पीड़ित परिवार दहशत में है।पीड़िता ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन को भी उक्त घटना का पत्र भेज कर नयाय की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal