वर्किंग जर्नलिस्ट ऐक्ट और पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर दिल्ली में दस अक्टूबर को बड़ा विरोध प्रदर्शन

कंफेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर एंड न्यूज़ एजेंसीज एम्प्लाइज ऑर्गनाइजेशन्स की चेन्नई में बैठक

चेन्नई . 21 सितम्बर :

कनफेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर एंड न्यूज एजेंसी एंप्लाइज ऑर्गेनाइजेशन की आज चेन्नई में हुई राष्ट्रीय बैठक में वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को समाप्त करने की सरकार की कोशिशों का एक स्वर में विरोध किया गया है।बैठक में देश के सभी अखबारों और समाचार एजेंसियों के प्रतिनिधि संघों ने हिस्सा लिया।निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अक्टूबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा ।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार ने अगर वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को भली भात संशोधित करने के बजाए उसको समाप्त करने की कोशिश की तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा ।

इस सिलसिले में कन्फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय श्रम मंत्री से मिलेगा.बैठक में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट(आईएफडब्ल्यूजे ) , इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन, नेशनल जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ इंडिया, पीटीआई एम्प्लाइज फेडरेशन , यूएनआई वर्कर्स यूनियन, आल इंडिया न्यूजपेपर एम्प्लाइज फेडरेशन , इंडियन एक्सप्रेस एम्प्लाइज यूनियन, द ट्रिब्यून एम्प्लाइज यूनियन चंडीगढ़, असम ट्रिब्यून और कई अखबारों की एम्प्लाइज यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुये।. आईएफडब्ल्यूजे उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि दिल्ली का विरोध प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा और इसके लिए हम पूरी तरह से जुट रहे हैं. इसके बाद कन्फेडरेशन की एक बड़ी बैठक उत्तर प्रदेश अथवा उत्तराखंड में कराएंगे जिसमें तमाम सारी समस्याओं के बारे में विचार विचार विमर्श किया जाएगा.बैठक में आईएफडब्ल्यूजे महासचिव परमानंद पांडे ने कहा कि सरकार को तुरंत पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए। बैठक में अन्य प्रतिनिधि जो शामिल हुए उनमें आईजेयू के सुरेश अखौरी, दूसरे प्रतिनिधि गीतार्थ पाठक , कन्फेडरेशन एवं पीटीआई एम्प्लाइज फेडरेशन के महासचिव एमएस यादव , इंडियन एक्सप्रेस एंप्लाइज यूनियन के महासचिव सीएस नायडू और अध्यक्ष एनके पाठक, एनयूजे इंडिया के अध्यक्ष अशोक मलिक , ट्रिब्यून एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता और महासचिव डॉ जोगिंदर सिंह, असम ट्रिब्यून एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष शिबा कुमार डेका , महासचिव जीतेन कलिता, आल इंडिया न्यूज़पेपर एम्प्लाइज फेडरेशन के सचिव जी भूपति , द हिन्दू न्यूजपेपर एम्प्लाइज प्रेस यूनियन के अध्यक्ष धनुषकोटि शामिल थे।

Translate »