वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को समाप्त करने की केंद्र सरकार की पहल के खिलाफ दिल्ली में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

चेन्नई।कन्फेडरेशन ऑफ न्यूज़पेपर एंड न्यूज़ एजेंसीज एम्प्लॉयीज आर्गनाइजेसन्स की चेन्नई में चल रही नेशनल मीट को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने देश की चल रही पत्रकारो के साजिस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एक सुर से वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को समाप्त करने की केंद्र सरकार की पहल के खिलाफ दिल्ली में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाने की बात कही ।साथ ही साथ शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करने पर पत्रकार संगठनो ने विचार व्यक्त किये।

देश मे न्यूज़पेपर यूनियंस की सबसे बड़ी संस्था के इस अधिवेशन में IFWJ प्रधान महासचिव परमानंद पांडेय, उपाध्यक्ष

हेमंत तिवारी, पीटीआई एम्प्लाइज फेडरेशन के महासचिव एमएस यादव, आइजेयू अध्यक्ष सुरेश अखौरी , एनयूजे अध्यक्ष अशोक मलिक, गीतार्थ पाठक, इंडियन एक्सप्रेस एम्प्लाईज यूनियन के अध्यक्ष एनके पाठक, महासचिव सीएस नायडू, ट्रिब्यून यूनियन के अनिल गुपता , असम ट्रिब्यून यूनियन के अध्यक्ष भी हिस्सा ले रहे हैं।

Translate »