हिण्डालको महान एल्यूमिनियम “ऊर्जा कुल ” इकाई के रुप में सम्मनित

सिंगरौली क्षेत्र में कई औद्यौगिक संस्थान है जिसमें हिण्डालको महान कैप्टिक पावर प्लांट के साथ-साथ एशिया का सबसे बड़ा एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई है जो आधुनिक तकनिकियो से कम प्रदूषण ज्यादा उत्पादन के मापदण्डो पर कार्य करता है जहां सक्षम व कुल कर्मचारियो व अधिकारीयो के देख-रेख में अनवरत उत्पादकता एवं पर्यावरण पारिस्थितिक संतुलन बनाते हुये दे के जाने-माने औद्यौगिक संस्थान के रुप में अपने आप को स्थापित किया है जिसको देखते हुये सी0आई0आई0 द्वारा विगत 16 सितम्बर से 18 सितम्बर को हैदराबादमें आयोजित 20वीं राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा में हिण्डालको महान यूनिट के ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए प्रयासो की सराहना करते हुये ‘‘ ऊर्जा कुल ‘‘ यूनिट के रुप में सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य में हिण्डालको महान यूनिट के ऊर्जा इकाई प्रमुख संजय चतुर्वेदी ओर पावर प्लांट के शिव प्रसाद सिंह द्वारा महान यूनिट का प्रतिनिधित्व किया गया। प्रास्ति स्वरुप सी0आई0आई0 द्वारा ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

ज्ञात रहे विगत अगस्त 19 माह में हिण्डालको महान द्वारा आई0एस0ओ0 50001 सर्टिफिकेट भी हासिल किया गया था। इस अवसर पर ऊर्जा इकाई प्रमुख ने कहा की हिण्डालको महान यूनिट ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में प्रतिबध्द है। भविष्य में भी ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में निरन्तर सुधार के प्रयास जारी रहेंगे। वही इस सम्मान से हिण्डालको महान परिवार खुशी व्यक्त करते हुये नये ऊर्जा का अनुभव करते हुये विकास की ड़ोर को और मजबूत करने की प्रतिबध्दता जतायी है।

Translate »