
गुरमा,सोनभद्र।गुरमा चौकी पुलिस ने रजधन मे चोरी हुए वाटर मोटर पम्प के साथ बिना नम्बर की एक बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत रजधन निवासी बेचन पुत्र वशनारायन ने चोपन मे दिनांक 10/9/2019 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी की आज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थी के घर से वाटर मोटर पम्प अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है।जिस पर चोपन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना मे लगी थी।बजरिया मुखबिर शुक्रवार की सुबह चौकी प्रभारी गुरमा जयशंकर राय को सूचना मिली की बिना नम्बर के बाइक पर एक अभियुक्त केवटा मोड पर चोरी का पम्प बेचने के फिराक मे है इस पर चौकी प्रभारी अपने टीम के साथ उक्त स्थान पर चोर को धरदबोचा मोटर साइकिल के बोरी मे मोटर बरामत होने पर बिना नम्बर की बाइक मिलने पर चोपन थाना ले जाकर कडाई से पूछताछ करने पर उक्त चोर ने बेचन के घर से पम्प चोरी करने का अपराध कबूल किया जिस पर 379/411 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी जयशंकर राय ने बताया है कि मोटरसाइकिल पैंशन प्रो0 बिना नम्बर की पकडी गयी हैअभियुक्त द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही किया इसकी भी जांच की जा रही है कही मोटरसाइकिल चोरी की तो नही है।गिरफ्तार करने वाले टीम मे हेड कांस्टेबल गुड्डू सोनकर व कमलेश यादव,रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal