स्कीम भी खत्म करने की मांग
लखनऊ।सांसद-विधायकों के अत्याचार से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए उप निरीक्षक ने PM मोदी को लिखा पत्र, बॉर्डर।उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों की समस्याओं को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखने वाले मुरादाबाद (Moradabad) के सहायक उप निरीक्षक लिपिक ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में यूपी पुलिस में लागू बॉर्डर स्कीम और यहां नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ सांसद/विधायकों द्वारा अभद्रता व मारपीट किए जाने के मामले को संज्ञान में लेने की बात कही गई है।
*पुलिस अधिनियम-1861 में बदलाव की कही बात*
मुराबाद की 23वीं वाहिनी पीएसी के सहायक उप निरीक्षक लिपिक पंकज कुमार ने पत्र में लिखा कि स्थानान्तरण संबंधी बॉर्डर स्कीम की प्रक्रिया समाप्त करने की बात कही गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि पूरे भारत में यूपी के अलावा यह कहीं नहीं है और वर्तमान में हो रही आत्महत्याओं का भी प्रमुख कारण है।
पकंज कुमार ने लिखा कि अब भी पुलिस अधिनियम-1861 लागू है, जबकि देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो चुके हैं, जो पुलिस कर्मियों को लगातार गुलामी का एहसास कराता है। इसलिए इस अंग्रेजी अधिनियम को भी बदले जाने पर बल दिया।