
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
प्रधानों को फटकार लगाते हुए कहा स्टिमेट व एमबी बुक तैयार कराकर अधूरे कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कराएं।
बभनी। विकास खंड में सोशल आडिट जन जागरुकता अभियान की रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। जहां मनरेगा व पंचायत विभाग में विकास कार्य की जानकारी दी गई जिसमें मनरेगा संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई जिला कोआर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद ने मजदूरों को अन्य रोजगारों की भी जानकारी दिया इसमें वित्तिय 2018-19 में लगभग 73 लाख रुपए विकास कार्य में खर्च हुआ है।39 लाख मजदूरी पर व लगभग 33 लाख रुपए सामग्री पर खर्च किया गया 6 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माणाधीन कार्य में खर्च हुआ इसके साथ सोशल आडिट के दौरान लोगों की समस्यायों को सुना गया इसके साथ सोशल आडिट टीम से रीता देवी बी एस ए सी बभनी शिव प्रसाद यादव बी आर पी म्योरपुर संजय कुमार यादव बी एस ए सी म्योरपुर

जुगलेश द्विवेदी चोपन बी आर पी प्रमोद कुमार चौबे सोशल आडिट ग्राम सभा बभनी राज नारायण ग्राम प्रधान बभनी ग्राम लालकेश कुशवाहा राम प्रसाद हुलास गंगालाल गुलाबचंद तारावती देवी श्यामानंद शर्मा।ग्राम पंचायत घघरी में आवाश कूप मनरेगा मजदूरी काभी जांच किया गया कोआर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद ने फटकार लगाते हुए बताया कि अपना स्टिमेट व एमबी बुक अतिशीघ्र तैयार कराकर अपने अधूरे कार्यों को पूरा कराएं। इस दौरान जांच टीम सोशल आडिट से जिला कोआर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद ब्लाक कोआर्डिनेटर रीता देवी ग्राम प्रधान घघरी से जगत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal