रेणुका पार के पास अवरूद्ध सम्पर्क मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कराये -डीएम

सोनभद्र/दिनांक 20 सितम्बर, 2019।जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड नोडल अधिकारी होने के नाते सम्पर्क मार्गों के स्थिति पर ध्यान दें। जहां कहीं बरसात अथवा अन्य किसी कारण से सड़कों का जुड़ाव विरत हुआ हो, सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए तत्काल स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजवाना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने पाया कि रेणुका पार के पास रेलवे क्रासिंग के निकट आवा-गमन अवरूद्ध होने की वजह से नागरिकों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी खण्डों के अधिकारियों को तलब किया और रेणुका पार के पास अवरूद्ध सम्पर्क मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किये जाने के लिए तत्काल स्टीमेट तैयार करके सड़क को जोड़ने का कार्य शुरू करने के निर्देष सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त कोन-तेलगुड़वा मार्ग, कोन-विण्ढमगंज मार्ग, सुअरसोत-चरगड़ा मार्ग वाया सियरिया, पटवध-कुरूहुल मार्ग की स्थिति खराब पाये जाने पर सड़कों के मरम्मत के लिए तत्काल स्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दियें।

Translate »