मुख्य सेविकाएं मांगती है प्रतिबोरी 40 रुपये ,
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)8318670533
म्योरपुर ब्लॉक के लौबन्ध आरंगपनी के बीच गाँव मे पोशाहार की खाली बोरी पकड़े जाने के बाद गुरुवार को सी ड़ी पी ओ म्योरपुर बाबूलाल वर्मा ने सभी मुख्य सेविकाओं को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि वे दो दिन के अंदर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का स्टॉक की जांच कर रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित करें।कहा है कि जहां भी गड़बड़ी मिले उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। वही आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सी डी पी ओ भले ही पैसा नही मांगते लेकिन मुख्य सेविकाएं प्रति बोरी 40 रुपये पैसा खुले आम लेती है और विरोध करने पर कहती है काम करना है तो सिस्टम को फॉलो करना होगा। कहा कि मुख्य सेविकाएं पैसा जबरन न मांगे तो हम लोग पोशाहार क्यों बेचेंगी।कहा है कि मामले की गोपनीय जांच कराए तो सचाई सामने होगी। मामले को लेकर सी ड़ी पी ओ श्री वर्मा ने कहा है कि कोई पैसा मांगता है तो लोग मुझसे शिकायत करें।उनका नाम भी गोपनीय रखेंगे और पैसा मांगने वालों पर कड़ी कार्यवाही करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal