सरकारी योजनाओं से गायब हुए बिचौलिए
बाराबंकी। उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 को हटाने का विरोध करने वाले दल राष्ट्र को एक व सशक्त बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं। इन दलों द्वारा तमाम ऐसे बयान दिए गए जिनका लाभ पाकिस्तान को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में दो विधान , दो निशान थे तथा भारतीय अस्मिता का उपहास उडाया जा रहा था। केन्द्र सरकार ने देश की एकता अखंडता को मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया है। केन्द्र सरकार की धारा 370 को हटाने की कार्यवाही के पीछे की मंशा को जनता तक पहुचाने के लिए पार्टी जनजागरण अभियान चला रही है। डा शर्मा ने कहा कि यूपी की सरकार ने ढाई वर्ष में कई उपलब्धियां हासिल की है। कानून व्यवस्था को चाक चौबन्द किया गया है। इस सरकार ने यूपी के बारे में संभावनाओं से युक्त प्रदेश की नई अवधारणा को पैदा किया है। प्रदेश में दो लाख करोड से अधिक का निवेश आया है जो आने वाले समय मे नौजवानों के लिए नौकरियों के द्वार खोलेगा। जनसंख्या वृद्धि को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार जनता को इस विषय पर जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि आवारा जानवरों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि जनता के प्रति जवाबदेह प्रशासन देते हुए सरकार जनता तक सीधे पहुच रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ अब सीधे जनता को मिल रहा है तथा इन योजनाओं से बिचौलिए अब गायब हो गए हैं। वर्तमान सरकार ने घर घर बिजली पहुचाने का काम किया है। पहले की सरकारों में बिजली के अधिकारी के पास कनेक्शन लेने के लिए फरियाद करनी पडती थी पर अब अधिकारी उपभोक्ता के पास खुद कनेक्शन देने के लिए आ रहे हैं। यह बदला हुआ समय है। गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ नकल विहीन परीक्षा सरकार की प्राथमिकता में है मोदी और योगी सरकार ने घर घर शौचालय की सुविधा देकर महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा की है। इसके पहले महिलाओं को नित्य कर्म से निवृत होने के लिए रात होने का इंतजार करना पडता था। भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास देने , घर घर बिजली पहुचाने व महिलाओं को धुऐ से मुक्ति के लिए गैस का कनेक्शन देकर देश का बनाने का काम किया है। भाजपा की सरकारें काम करके दिखाती है। कार्यक्रम में अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी क्षेत्रीय सांसद विधायक शरद बाजपेई सतीश शर्मा बैजनाथ रावत गोविंद पांडे दिनेश तिवारी तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे