
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurhanchal
म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.पी सहाय गुरुवार को अपना जन्म दिन बच्चो के साथ मनाया तथा म्योरपुर सीएचसी में आकर मरीजो को फल वितरण किया ।श्री सहाय ने बताया कि मैं भी गरीब परिवार से हु गरीबो की सेवा करना बड़े ही पुण्य का कार्य है इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर फिरोज आबेदीन,मुहम्मद आरिफ,राकेश सिंह,उमेश मौर्य,मुजीब खान,राजीव राय, मनोज विश्वकर्मा,डॉ. आत्मा प्रसाद सहित तनाम अध्यापक मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal