
–चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करगरा-मीतापुर मार्ग स्थित बलुई बंधी के समीप की घटना।
मोहन कुमार
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के करगरा-मीतापुर मार्ग के बलुई बंधी के समीप बुधवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे करगरा की और जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक के चपेट मे आकर अंदर घुस गयी ट्रक चालक ने तत्परता दिखाते ब्रेक लगा कर ट्रक खडी कर दी घटना को देख आस-पास के ग्रामीणों ने ट्रक के चपेट मे आए गुलाब गुप्ता(50)पुत्र शिवसरन नि0 कुरूहुल व नन्दलाल मोर्य(45) पुत्र तेजधारी मोर्य निवासी पैर व कमर मे गंभीर चोटें लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये वही गुलाब की पुत्री समालवती इस घटना मे बाल बाल बच गयी। घटना की सूचना पर तत्काल घटना पर स्थल पर पहुचे थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह व गुरमा चौकी पुलिस ने दोनो घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय भेजा गया है वही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal