
अनपरा ।औडी मोड़ स्थित सुभाष आटोमोबाइल में आयोजित भगवान विश्वकर्मा का पूजन उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।मंगलवार की शाम भजन संध्या एवं भव्य झांकी का आयोजन किया गया इसमें अनपरा के गायक कलाकार जुड़वा भाइयों ने, किसने सजाया बाबा तेरा भवन भजन प्रस्तुत किया ।

शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख संजय यादव, सुभाष यादव, राजेश यादव, संदीप यादव माल्यार्पण कर किया ।गायक श्री राम सोनी ने गणेश वंदना की ।वहीं गायक शशि रंजन ने भोजपुरी गा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | मिर्जापुर से आई झांकी ने श्रोताओं का मन मोह लिया आयोजक राकेश यादव रहे । इस मौके पर रवि गौड़, पंकज जयसवाल, आशीष वर्मा, अनिमेष जायसवाल, प्रमोद शुक्ला, प्रभा शंकर मिश्रा, फिरतु यादव, राजू यादव मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal