म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित सी एच सी परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री जी के 69 वें जन्म दिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने झाड़ू लगाया। पूर्व भाजयुमो जिला महामन्त्री गणेश जायसवाल एवं भाजपा नेता जिला महामंत्री दीपक सिंह सहित तमाम कार्यकर्तओं ने सीएचसी अधीक्षक फ़िरोज़ आबेदीन के साथ म्योरपुर सीएचसी में भर्ती मरीजो को फल बितरण किया ।
साथ ही साथ ग्राम सुपाचुआ ,विद्यालय में छात्रो के बीच मिठाई वितरित किया। बच्चो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में भाजपा नेता जिला महामंत्री दीपक सिंह ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री मा० मोदी जी का जीवन प्रारम्भ से ही संघर्षों से भरा हुआ है वे निरंतर कठिनाइयों का सामना करते हैं । आज उनके कठिन परिश्रम और ईमानदारी का ही परिणाम है कि वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं।आज मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है व विश्व के हर नेत्र में उभरती हुई शक्ति के रूप में दिखाई दे रहा है।
इसी क्रम में मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। वहीं उपस्तिथ भाजपा नेता गणेश जायसवाल आईटी विभाग म्योरपुर के मंडल संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह ने छात्र – छात्राओं को मोदी जी के बचपन से प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को बता कर बच्चो से सवाल किया। इस मौके पर डा.फिरोज आबेदीन (अधीक्षक). अभय सिंह (मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो), अमित रावत ( जिला सह संयोजक आईटी विभाग), वीरेंद्र सोनी , जितेंद्र अग्रहरि, मोनू जायसवाल,अभिषेक अग्रहरि आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal