महामाया राजकीय महाविद्यालय धनुपुर में चल रहा है स्वच्छता अभियान पखवाड़ा।

प्रयागराज- लवकुश शर्मा

प्रयागराज हंडिया क्षेत्र के धनुपर ब्लॉक स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय धनुपर हंडिया प्रयागराज में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु छात्र छात्राओं को तीन टोलियों में बांटा गया था।विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं के लिये प्रज्ञान टोली,कला संकाय के छात्र छात्राओं के लिए चन्द्र टोली,तथा वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं के लिए विक्रम टोली बनाई गई थी ।छात्र छात्राओं से स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण,जल एवं वायु प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए।तीनो टोलियों से 25-25 प्रश्न पूछे गए।सर्वाधिक प्रश्नों के सही जबाब देकर चंद्र टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विक्रम टोली को दूसरा जबकि प्रज्ञान टोली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, डॉ सुरेश जैन जी ने किया ।अपने सम्बोधन में डॉ जैन ने कहा कि निबन्ध,भाषण,प्रश्नोत्तरी,जागरूकता रैली आदि माध्यमों से स्वच्छता का संदेश फैलाने का जो कार्य महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा है उसे आगे बढाना प्रत्येक छात्र का धर्म है।छात्रों को चाहिए महाविद्यालय के संदेशों को अपने गांव घर एवं अपने आस पास के क्षेत्र में प्रसारित करें।जिससे व्यापक जन जागरण फैले।डॉ जैन ने कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक कार्य है और इसे मिल जुल कर ही किया जा सकता है।हम देश को तभी स्वच्छ बना पाएंगे जब हम इसे अपना व्यक्तिगत कर्तव्य समझ कर इसमें अपना योगदान करेंगे।इस अवसर पर डॉ पदम सिंह ,डॉ संजय शर्मा,डॉ अभिलाष सिंह यादव,,डॉ जयदेव,डॉ सुनील विश्वकर्मा,डॉ पंकज सिंह

, डॉ आदित्य नाथ,डॉ प्रमिला वर्मा, डॉ संतोष कुमार सिंह,डॉ राजेश कुमार विश्कर्मा डॉ राजकरन पटेल,डॉ सन्तोष यादव,डॉ अखिल प्रताप सिंह, एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Translate »