मुशालाधर बारिश से उफनाई गंगा ,हर तरफ जलाहल,जिलाधिकारी ने किया बाढ़ ग्रसित इलाको का निरीक्षण।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- जिलाधिकारी ने शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों एवं बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण*

मकानो में पानी आने की स्थिति मे लोगो को बाढ़ राहत शिविर तक सुरक्षित पहुंचाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश*

जिला प्रशासन बढ़ते हुए जलस्तर एवं जलभराव वाले क्षेत्रो में पूरी मुस्तैदी के साथ बनाये हुए है नजर*

*जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविर मे लाये लोगो से जाना उनका हाल-चाल, दी जा रही सुविधाओ की पड़ताल भी की।*

*जलभराव के क्षेत्रों मे जाकर जिलाधिकारी ने देखा जलभराव की स्थिति, दिये अधिकारियो को निर्देश*

प्रयागराज।

जनपद प्रयागराज में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने आज बाढ राहत शिविरों एव जलभराव के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी श्री भानुचन्द्र गोस्वामी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री एम.पी. सिंह तथा एस़डीएम सदर सहित सम्बन्धित अधिकारी निरीक्षण के दौरान रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों मे मकान के अन्दर पानी आ गया है, वहां के लोगो को वहां से हटाया कर उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाये जाय। उन्होंने कहा कि जलस्तर पर अधिकारीगण अपनी पैनी नजर बनाये रखे। इसके साथ ही जिन लोगो के घरो में पानी आ गया है उन्हें वहां से निकालते हुए उन्हें बाढ़ राहत शिविरो में पहुंचाया जाय।

जिलाधिकारी ने जनपद प्रयागराज मे बनाये गये बाढ़ राहत शिविरों के निरीक्षण के लिए निकले। जिसमे उन्होंने बाबा चौराहा के पास स्थित ऋषिकुल विद्यालय मे बनाये गये बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित अधिकारियों से लाये गये लोगो के बारे मे जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविर मे लाये लोगो से मुलाकात की। उन्होने लोगो से उनका हाल-चाल जाना तथा उनसे राहत शिविर में दी जा रही सुविधाओ की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि बाढ़ राहत शिविर मे रखे गये लोगो को मूलभूत सुविधाओ का ध्यान प्राथमकिता के आधार पर रखा जाय़।
ऋषिकुल विद्यालय से जिलाधिकारी निकलकर राजापुर के गंगानगर इलाके मे पहुंचे। जहां पर जलस्तर बढ़ने के कारण जलभराव था। उन्होंने जलभराव के क्षेत्र के एकदम पास जाकर जलभराव के कारण चपेट मे आने वाले मकानो को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लोग मकान मे पानी भर जाने के बावजूद भी मकान मे रह रहे है उन्हें वहां से निकालकर बाढ़ राहत शिविर मे पहुंचाया। इसके बाद जिलाधिकारी महोदय बख्शी बांध पहुंचे जहां से उन्होंने बढ़े जलस्तर के चपेट में आये मकानों को देखा। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि मकानो में रहने वालो लोगो को बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए खाली कराया जाय। जिलाधिकारी ने अधिकारियो से जलस्तर की जानकारी ली। जिस पर उनको बताया कि जलस्तर धीम-धीमे बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत रहकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का व्यापक रूप से निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से अपनी चौकस दृष्टि बनाये हुए है। इसके साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों पर पर फोकस रखा जा रहा है। जलभराव क्षेत्र मे फंसे लोगो समीप के बाढ राहत शिविर मे लाया जा रहा है। लगभग 210 लोगो समीप के बाढ राहत शिविरों मे लाया गया है तथा लाये गये लोगों की समुचित व्यवस्था कर उनका ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रो में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है तथा जहां कहीं नाव आवश्यकता है वहां नाव लगाकर कार्य किया जा रहा है। बढ़ते हुए जलस्तर एवं जलभराव के क्षेत्र में 24 घंटे नजर रखी जा रही है। शहर में कुल 31 शिविर बनाये गये है जिसमें से 04 शिविर मे लोग आ गये है तथा एनडीआरएफ की टीम भी आ गयी है।

Translate »