अमरावती।आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार दोपहर पर्यटकों को लेकर जा रही नाव गोदावरी नदी में डूब गई। इसमें 9 क्रू मेंबर और 51 पर्यटक सवार थे। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। 17 को बचाया गया, जबकि 31 लापता हैं। बारिश के कारण गोदावरी नदी में बहाव तेज है और इससे भी बचाव कार्यों में दिक्कतें आईं। पुलिस के मुताबिक, नाव एक निजी ऑपरेटर की थी और हादसा उस वक्त हुआ, जब नाव नदी में एक चट्टान से टकरा गई।
पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने बताया कि नाव प्रमुख पर्यटन स्थल पापीकोंडालु से रवाना हुई थी और कच्छलुरू के पास डूब गई। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के लिए 10-10 लाख रु. मुआवजे का ऐलान किया है।