विश्वकर्मा पूजा पर्व की पौराणिक परंपरा को विखंडित किए जाने के विरोध मे आक्रोष बैठक


चकिया। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में नगर के दुल्हन पैलेस में विश्वकर्मा समाज के लोगों की आक्रोश बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कुछ तथाकथित लोग लंबे समय से दल विशेष के प्रचारक के रूप में समाज को गुमराह करके अपने राजनैतिक महत्वाकांक्षा और निजी स्वार्थ के लिए समाज को बांट कर वोट की राजनीति कर रहे हैं जिससे समाज की एकता कमजोर हो रही है उन्होंने कहा एक पार्टी के इशारे पर उसका एजेंडा चलाया जा रहा है तथा भगवान विश्वकर्मा पर कुत्सित एवं घटिया राजनीति की जा रही है जिससे परंपराऔर स्वाभिमान खतरे में है । उन्होंने कहां पौराणिक काल से विश्वकर्मा पूजा का पर्व प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर कन्या संक्रांति के दिन सृष्टि दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में सभी जाति धर्म के लोगों द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ उत्सव और समारोह के रूप में मनाया जाता है किंतु समाज की दलाली करने वाले कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा 17 सितंबर की बजाय 21 सितंबर को सामाजिक संगठन के बैनर तले लखनऊ स्थित सपा के कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन करके परंपरा को विखंडित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिससे समाज में गहरा आक्रोश है बैठक में ऐसे लोगों का पुरजोर विरोध और सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय किया गया बैठक में नेताओं ने कहा भगवान विश्वकर्मा हमारी सामाजिक पहचान संस्कृति आस्था और गौरव के प्रतीक हैं भगवान विश्वकर्मा का राजनीतिकरण समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा नेताओं ने कहा पूरे देश में समाज के लोग जहां एक ओर विश्वकर्मा पूजा पर्व के सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर संघर्षरत है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के द्वारा समाज की दलाली और भगवान विश्वकर्मा का राजनीतिकरण करके समाज को अपमानित करने का काम किया जा रहा है बैठक में नेताओं ने यह निर्णय किया है कि विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश होने तक सभी दलों का बहिष्कार होगा तथा समाज की संगठित शक्ति के बल पर समाज के स्वाभिमान और अधिकार के लिए संघर्ष किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा ने एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष सुभाष विश्वकर्मा ने किया विचार व्यक्त करने वाले लोगों में प्रमुख रुप से डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा श्याम बिहारी विश्वकर्मा राजेश कुमार विश्वकर्मा दीनदयाल विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा विजय विश्वकर्मा महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता विश्वकर्मा कैप्टन विजय नारायण विश्वकर्मा विष्णु विश्वकर्मा रिंकू विश्वकर्मा गब्बर विश्वकर्मा भरत विश्वकर्मा संकटा विश्वकर्मा नंदकिशोर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Translate »