
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी ।थाना अन्तर्गत नधिरा बकरिहवा संपर्क मार्ग पर नधिरा गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकप अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें चालक राजेश कुमार यादव पुत्र रामखेलावन ग्राम मुंगाडीह सहित पिकअप में सवार चार लोग बाल बाल बच गए इस घटना में किसी को चोटिल होने की कोई खबर नहीं है गाड़ी मालिक का नाम दुर्गेश कुमार रौनियार पुत्र राजेश रौनियार ग्राम चकबगदरसानी पोस्ट चैनपुर का बताया जा रहा है जिसमें बाइक सवार का नाम सुरेश धरकार बताया जा रहा है जो मोटरसाईकिल पर तीन लोगों बैठाकर अचानक पिकप के सामने आ गया जिसके कारण पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे यह हादसा हो गया।
पिकप पलटते ही चीख-पुकार शुरू हो गई।
पिकप तेज़ रफ़्तार में नही थी नही तो बङी दुर्घटना हो सकती थी आस-पास के लोगो ने पहुंचकर पिकप चालक को व उसमे बैठे सभी को सुरक्षीत निकाल लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal