सोनभद्र।पोलियों एक अभिशाप है, इसे जड़ से समाप्त करना हम सभी की नैतिक, सामाजिक व राजकीय जिम्मेदारी है। बेहतर स्वास्थ्य से ही अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है, जो समाज स्वस्थ्य होगा, यकीनन वह चतुर्दिक विकास के लिए सक्षम होगा। उक्त बातें जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने पल्स पोलियों महभियान के शुभारम्भ के अवसर पर स्वास्थ्य उप केन्द्र सहिजनकला गांव में स्थापित पोलियों बूथ पर ‘‘जिन्दगी की दो बूंद‘‘ पिलाते हुए कहीं।
जिलाधिकारी राजलिंगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, एसीएमओ ड0 बी0के0 अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पोलियों उन्मूलन महाभियान का शुभारम्भ 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर किया।
जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने दो-दो बूंद पोलियों की दवा पिलाकर शुभारम्भ किया, वहीं मौके पर मौजूद बच्चों में टाफिया, सीटी आदि का वितरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जिलाधिकारी राजलिंगम ने कहा कि पल्स पोलियों दिवस के बाद आगामी लगातार पांच दिनों तक घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों उन्मूलन का ड्राप जरूर पिलायें। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0के0 अग्रवाल, डॉ0 पी0के0 सिंह, डॉ0 राम कुमार, मो0 इरसाद, शिखा श्रीवास्तव, तहरीम सिद्दीकी, लायन्स क्लब के किशोरी सिंह, हितेश चौहान, जय कुमार केसरी, अभय सिंह, संजय सिंह,शिवाजी सिंह सहित सहिजनकला गांव के नागरिकगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।