
उड़ीसा।नुआपाड़ा जिला सीनापाली सरकारी हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉक्टर सुकांति पंडा 7000 रिश्वत लेते विजिलेंस द्वारा रंगे हाथों पकड़ाया ।सीना पाली हॉस्पिटल के स्वीपर महेश कुमार पिछले एक महीना से छुट्टी मैं थे ! छुट्टी दरमा को मंजूरी करने के नाम से आज डॉक्टर सुकांति पंडा स्वीपर से रिश्वत लेने समय विजिलेंस द्वारा रंगे हाथों पकड़ाया । पहले से रिश्वत कारवार सुन के भवानीपटना डीएसपी सत्यवान महानंद और कर्मचारी मिलकर डॉक्टर सुकांति पंडा के घर और हॉस्पिटल बाद में उसके पैतृक ग्राम एम रामपुर में चढ़ाई किए थे ।
(पुष्पांजलि देवांगन
की रिपोर्ट उड़ीसा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal