पर्यावरण पर चिंतन ही नही कियान्वयन की आवश्यकता है-रुचि जैन

लखनऊ 13 सितम्बर 2019 । भारतवर्ष में स्वच्छता अभियान की अलख जगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ मुहीम छेड़ दी है।जिसको मूर्ति रूप देने के लिये स्वयंसेवी सस्था रूचिकमल फाउंडेशन की अध्यक्षा रुचि जैन द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का संक्षिप्त आयोजित किया गया।इस अवसर पर रूचिकमल फाउंडेशन की अध्यक्षा रुचि जैन ने कहा कि पर्यावरण पर चिंतन ही नही कियान्वयन की आवश्यकता है।हमे बड़े गर्व की बात है देश के प्रधानमंत्री ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की । पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि 2 अक्टूबर तक अपने घरों, दफ्तरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करें। इसी क्रम में ,पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी सस्था रूचिकमल फाउंडेशन की अध्यक्षा रुचि जैन के अगुवाई में फाउंडेशन की सदस्यों को पौधे वितरित किये गए ।तथा सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई मुहिम के अनुरूप प्लास्टिक के उपयोग का बहिस्कार करने का प्रण लिया गया ।

फाउंडेशन की सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण में अधिक सहयोग हेतु संस्था की अध्यक्षा रुचि जैन के साथ मिलकर वृक्षारोपण के लिये बच्चों को प्रोत्साहित करने का भी कार्य निष्ठापूर्वक करने का आह्वान किया। भारी वर्षा के बावजूद कार्यक्रम में रीनू, सुप्रिया, श्रुति, भावना, एकता, आरती एवं प्रियंका ने सक्रिय भागीदारी की।

Translate »