
सोनभद्र।सोनभद्र जिले में मुख्यमंत्री के सफल भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सभी सहभागियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी राजलिंगम ने जिले के प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त करते हुए जिले के सहयोगी अधिकारियों की हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी ने जिले में प्रदेश के मुखिया के रूप में पधारने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रभारी मंत्री/प्रदेश के राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार सतीश चन्द्र द्विवेदी, दिवस अधिकारी मुख्य मंत्री अजय सिंह, ओएसडीसीएम राजभूषण रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल, विधायक सदर भूपेष चौबे, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़, विधायक दुद्धी हरिराम चेरो, भाजपा के काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, ओंकार केशरी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अशोक मिश्रा, जिलाध्यक्ष अपना दल सत्य नारायण पटेल, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व विधायक तीरथराज, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, आनन्द कुमार सिह, डीआईजी मीरजापुर मण्डल पीयूष श्रीवास्तव सहित व्यवस्था से जुड़ें अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही आम नागरिकों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal