
लखनऊ।बहराइच में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, चैपाल तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा कार्ड का वितरण किये जाने के उद्देश्य से विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बंजरिया व केशवापुर में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में वृहद जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बंजरिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोती सिंहपुरवा में आयोजित शिविर के शुभारम्भ अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये स्वागतगीत के लिए सहकारिता मंत्री ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर खाद्य एवं रसद, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्टाल लगाये गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal