जब बिहार बीजेपी के एक MLC ने सबसे पहले सीएम नीतीश के नेतृत्व पर उठाया था सवाल तो मच गया था बवाल

बिहार।

जब बिहार बीजेपी के एक MLC ने सबसे पहले सीएम नीतीश के नेतृत्व पर उठाया था सवाल तो मच गया था बवाल
बिहार बीजेपी में सत्ता की कुर्सी को हथियाने को लेकर एक खेमे ने जहां नीतीश कुमार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ सुशील मोदी के ट्वीट पर जदयू खेमा जय-जय करने लगा है।बयान के घमासान के बीच एनडीए के नेता एक दूसरे पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.वहीं बिहार बीजेपी के बड़े खेमे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब बिहार की कुर्सी का रास्ता मोदी लहर से होकर हीं गुजरेगा।लेकिन जरा याद कीजिए कि लोकसभा चुनाव खत्म होते हीं बिहार बीजेपी के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने जब नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाया था तो बवाल मच गया था। मामले को ठंढा करने के लिए उस समय भी उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व का झंडा बुलंद किया थानीतीश के नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले सच्चिदानंद राय को स्पष्टीकरण पूछा गया था और उनको जवाब भी देना पड़ा था।लेकिन अब उसी रास्ते पर बीजेपी का एक बड़ा धडा चल पड़ा है।पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने भी नीतीश के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें बिहार की कुर्सी बीजेपी के हवाले कर दिल्ली चले जाना चाहिए।बिहार की कुर्सी सुशील मोदी के हवाले कर देना चाहिए।संजय पासवान द्वारा नीतीश के नेतृत्व पर सवाल उठाए जाने के बाद बीजेपी का एक बड़ा खेमा ने हल्ला-बोल कर दिया है।नीतीश कुमार को कप्तान करार दिए जाने वाले सुशील मोदी के ट्वीट को भी उन्हीं के मातहत रहने वाले बीजेपी के नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया है।बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने स्पष्ट कर दिया है कि 2020 में एनडीए का कप्तान कौन होगा यह उसी समय तय होगा और हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।जाहिर सी बात है मोदी लहर पर सवार बिहार बीजेपी का एक बड़ा खेमा अब आर-पार के मूड में है।

Translate »