
MAU
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचपर सीएम को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा
मऊ।यूपी में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। मऊ में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपना आक्रोश जताया। सपाईयों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, साथ ही जिलाधिकारी के माध्मय से सीएम योगी को अपना मांग पत्र सौपा।
बता दें कि अभी हाल ही में 9 सितम्बर को जनपद के घोसी कोतवाली के तिलईखुर्द गांव निवासी ओकेश यादव को पुलिस बैट्री चोरी के आरोप में ले जाती है और उसकी पुलिस हिरासत में ही मौत हो जाती है। इसके बाद चिरैयाकोट थाने के असलपुर गांव के सरकारी स्कूल पर चल रहे पंचायत के दौरान ही ग्राम प्रधान मुन्ना राव की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है। जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश की अगुवाई में सपाईयों ने डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। साथ ही मांग कि इन घटनाओं में मृतक के परिजनों को एक सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये साथ ही कानून व्यवस्था को सख्त किया जाये, नहीं तो सपा आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal