
एसएसपी कार्यालय परिसर के बाहर जमकर की नारेबाजी, २४ घंटे में नहीं हुई कार्रवाई तो जिलास्तर पर आंदोलन चलाने की तैयारी
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के मढ़वा में दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल के मुख्य हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने ने नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बुधवार को भारी संख्या में महिलाओं ने भी कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि एक लाख का इनामी झुन्ना पंडित ने अपने साथियों के साथ हत्या की है। तीन सितम्बर को हुई घटना का आज तक खुलासा नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने चार दिन के अंदर आरोपियों को पकडऩे की बात कही थी
ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने चार दिन के अंदर आरोपियों को पकडऩे की बात कही थी और आज घटना को हुए आठ दिन बीत गये हैं इसके बाद भी शातिर अपराधी झुन्ना पंडित, रवि पटेल आदि पकड़े नहीं गये हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में कानून का शासन नहीं रह गया है। अपराधी जब चाहे किसी की हत्या कर फरार हो जाते हैं और पुलिस पकडऩे में नाकाम रहती है। ग्रामीणों के आंदोलन की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी थी। कैंट सीओ आईपीएस डा.अनिल कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद मौके पर एसपी सिटी दिनेश सिंह पहुंचे और जल्द खुलासा का आश्वासन दिया है। इसके बाद जाकर ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि एसपी सिटी को २४ घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है यदि निर्धारित अवधि में हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते हैं तो जिला स्तर पर आंदोलन की शुरूआत की जायेगी। बताते चले कि दिलीप पटेल की हत्या में हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित का नाम आया है और एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने झुन्ना पर एक लाख का इनाम घोषित किया है। इनामी बदमाश को पकडऩे के लिए एक दर्जन से अधिक पुलिस टीम लगायी गयी है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन अभी झुन्ना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal