कानपुर।उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भारत पेट्रोलियम के प्लांट में जबर्दस्त धमाका हुआ है। धमाके से साथ प्लांट में आग लग गई। धमाके के चलते प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों और आस पास के गांव के लोगों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि टैंक का वॉल्व लीक होने के बाद धमाका हुआ है।बताते चले उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में टैंक फटने से जोरदार धमाका हुआ। टैंक का वाल्व लीक होने के बाद ये धमाका हुआ। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं और प्लांट के आसपास लोगों का आवाजाही रोक दी गई है।
उन्नाव अपडेट-
उन्नाव हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट के टैंक ब्लास्ट में पाया गया काबू
मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियाँ पहुँची सभी जगह को किया नियंत्रण
प्लांट के आस पास में आवागमन किया गया बन्द
प्लांट के आस-पास 4-5 किमी के क्षेत्र को किया गया था अर्लट
प्लांट में चल रहा युद्ध स्तर पर लीकेज रोकने का काम हुआ पूरा
आस पास के कई गांव खाली करवाये गए थे
कोतवाली उन्नाव के दही चौकी का मामला
यूपी आईजी एलओ प्रवीण कुमार का कहना है कि, उन्नाव मामले में लगभग काबू पा लिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है
लखनऊ से कानपुर-उन्नाव जाने वाली सभी रोकी गई सभी ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू
गैस के प्लांट में आग लगने से तीन लोग सामान्य रूप से है घायल, जिनका इलाज किया जा रहा है।
उन्नाव हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट के टैंक में ब्लास्ट का मामला
आसपास के इलाकों खाली कराया गया था खाली