ऊंची कूद एथलीट तेजस्विन शंकर ने 27 सितंबर से दोहा में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने में असमर्थता जतायी

नई दिल्ली।ऊंची कूद एथलीट तेजस्विन शंकर ने 27 सितंबर से दोहा में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने में असमर्थता जतायी है। शंकर ने मंगलवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को यह सूचना दी। अमेरिका स्थित शंकर ने कहा कि वह इस समय ऑफ सीजन में है और हिस्सा लेने की स्थिति में नहीं है।उन्होंने इसलिए दोहा में उतरने से इंकार कर दिया है. 20 वर्षीय शंकर हालांकि विश्व चैंपियनशिप का 2.30 मीटर का क्वालीफाइंग मार्क दो सेंटीमीटर से चूक गए थे

लेकिन विश्व में अपनी 39वीं रैकिंग और आईएएएफ के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले एथलीटों में शामिल होने के कारण वह विश्व चैंपियनशिप में उतर सकते थे लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया. विश्व चैंपियनशिप की ऊंची कूद स्पर्धा में अधिकतम 32 एथलीट उतरते हैं. एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने कहा, ‘‘हम उन्हें दोहा में उतरते देखना चाहते थे ताकि उन्हें विश्व चैंपियनशिप जैसे बड़े मंच का अनुभव मिल सके. लेकिन हम उनके निमंत्रण ठुकराने के फैसले का सम्मान करते हैं।हम उम्मीद करते हैं कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का हिस्सा होंगे

Translate »