हिण्डालको रेनूसागर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
रेनुसागर।हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अर्न्तगत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षे़त्रो मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम मे उपस्थित एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह ने ग्रामीणो को बताया गया कि पौधरोपण कर हम अपने और पूरे समाज के लिये हम अच्छा कार्य कर सकते है।इसके लिये ग्रामीणो को अपने जीवनकाल मे अधिक से अधिक पौधरोपण तथा उन्हे संरक्षित रखने के लिये प्रेंरित किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीणो को पौधो के महत्व के बारे मे बताया गया व इस दौरान ग्रामीणो को फलदार पौधे जैसे आम अमरूद, अॅावला ,अनार ,करौंदा ,कटहल व नीबू आदि का वितरण किया गया।
साथ ही पेधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर अनपरा परिक्षेत्र के डी ए वी विद्यालय ,ककरी विद्यालय एंव ग्राम मकरा, लोझरा,परासी रणहोर ,गरबन्धा ,डेनिया व डुडियानार आदि गॉव मे पेधारोपण हेतु लगभग 800 फलदार पौधो का वितरित किया गया। इस कार्यक्रम मे भूतपूर्व ग्राम प्रधान परासी विश्राम वैषवार एंव काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे ग्रामीण विकास विभाग रेनूसागर का सहयोग सरहानीय रहा।