रेणुकूट सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता )नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पिपरी नगर की समस्याओं के संबंध में मांग पत्र सौंपा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि 1958 में पिपरी नगर पंचायत का गठन होने के बाद आज भी नगर पंचायत अपनी जमीन के लिए तरस रहा है नगर पंचायत के नाम एक भी इंच जमीन नहीं है जिसके कारण यहां के नागरिकों को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पीपी एक्ट के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी और आग्रह किया कि इस संबंध में प्रदेश सरकार सर्वे कराकर जल्द कोई निर्णय ले।नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर के तमाम गरीब लोग आज भी टूटी फूटी झोपड़ी में रह रहे हैं, मगर लोगों की अपनी भूमि ना होने से उन्हें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा सका है। इसके अलावा तमाम अन्य योजनाओं का भी लाभ नगर पंचायत की जनता को नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री ने नगर की समस्याओं को सुनने के बाद इनके निराकरण का आश्वासन दिया है।