चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) यूरिया खाद न मिलने से किसानों में आक्रोश।
जहां एक तरफ सरकार अन्नदाताओं के लिए समय पर हर प्रकार की सुविधा देने का दावा कर रही है ताकि हर छोटा बड़ा किसान समय से अपनी खेती बारी कर सके तो वहीं इन सब दावों से परे चोपन ब्लाक परिसर में स्थित लैम्पस पर यूरिया खाद न मिलने से किसानों को हो रही परेशानी सरकारी दावों की पोल खोल रहा है वही किसान मजबूरी में महंगे दामों पर बाजारों से खाद खरीदने के लिए विवश हो रहे हैं। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार लैम्पस सचिव द्वारा मनमानी तरीके से यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है साथ ही रात के अंधेरे में कालाबाजारी का भी चर्चा जोरों पर है। गौरतलब है कि इन दिनों धान की खेती के लिए खाद की बेहद आवश्यकता है परंतु समय पर खाद न मिलने से किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है। किसानों का आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा खाद चोरी छुपे बाजार में बेच दी जा रही है जिससे जहां सरकार की छवि खराब हो रही है वहीं किसानों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि तत्काल यूरिया खाद की समुचित व्यवस्था कराई जाय जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके। उधर इस बबात चोपन लैम्पस सचीव आजाद हिंद भारती ने बताया कि खाद की कमी चल रही है इसलिए केवल सदस्यों को ही खाद का वितरण किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal