फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर जनता के लोगो से राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले नाईजीरियन गैंग का पर्दाफाश गैंग का सरगना Oliver Uzoma Ugochu Kwu गिरफ्तार

*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

लखनऊ।दिनांक 06-09-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर जनता के लोगो से ठगी करने वाले नाईजीरियन गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के सरगना Oliver Uzoma Ugochu Kwu को दिल्ली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
Oliver Uzoma Ugochu Kwu S/O Uzoma R/O NO. 56 Orlu Road Owerri Imo State Nigeria हाल पता म0न0 284 गली न0 1 देवली एक्सटेंशन थाना टिग्री नई दिल्ली।
बरामदगी –
1. 01 अदद लैपटाॅप ।
2. 01 अदद पासपोर्ट नाईजीरिया का।
3. 08 अदद मोबाईल फोन मय सिम कार्ड।
4. 01 अदद डोंगल।
5. 03 अदद एटीएम कार्ड।
6. 02 अदद पेन ड्राइव।
7. 02 अदद ड्राइविंग लाइसेंस।

विगत काफी दिनों से फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर पुरूषों से महिलाओं द्वारा व महिलाओं से पुरूषों द्वारा ठगी करने वाले नाईजीरियन गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री राजीव नरायण मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला कि दिनांक 12-06-2019 को श्री रमेश चन्द्र शुक्ल पुत्र श्री शिवप्रसाद शुक्ल निवासी म0न0 293/390 पुराना हैदरगंज थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ द्वारा थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ में मु0अ0स0 198/19 धारा 419/420/467/468/471/506 भा0द0वि0 व 66 सूचना प्रोद्यौगिकी अधि0 पंजीकृत कराया गया कि प्रार्थी विदेश जाने के लिए इंटरनेट पर जानकारी ले रहा था कि इसी बीच UK की Juliana Gomes नाम की एक महिला ने फोन पर मित्रता करके खुद को ज्वैलरी शोरूम की मालकिन बताया व भारत आने की बात बताई भारत आने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम आफिसर द्वारा माल पकडे़ जाने की बात कह कर फर्जी कस्टम अधिकारी से बात कराकर 68,000/- रूपये जमा करा लिया फिर Anb. Money laundering के नाम पर रू 1,85,000/- जमा करा लिया । Juliana Gomes ने बताया कि आपका पूरा रूपया मैं लखनऊ आकर वापस दे दूगी परन्तु जब कुछ देर बाद ही Pound Conversion के लिए फिर से रू 6,00,000/- की मांग की गयी तो प्रार्थी समझा कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है।

उपरोक्त के परिपेक्ष्य मे मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलन कर उपरोक्त मुकदमे का सफल अनावरण कर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 06-09-2019 को लगभग 12ः30 बजे म0न0 284 गली न0 1 देवली एक्सटेंशन थाना टिग्री नई दिल्ली मे दबिश देकर गैंग के सरगना अभियुक्त Oliver Uzoma Ugochu Kwu उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त Oliver Uzoma Ugochu Kwu ने बताया कि वह 2012 में नाइजीरिया से आकर दिल्ली मे रह रहा है यही उसने मेघालय की रहने वाली Shaitamery Lyngdohlyngkhoi से शादी कर लिया जिसके साथ मिलकर जनता के लोगो से धोखाधड़ी कर रहा है जिसमे कुछ नाइजीरियन युवक-युवतियों के साथ भारतीय भी शामिल है हम लोग फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया एप से सुन्दर युवक युवतियों के फोटो निकाल कर अमीरों व सुन्दर युवक युवतियों की प्रोफाइल बनाकर पुरूषों से विदेशी महिलाएं व महिलाओं से विदेशी पुरूष बनकर दोस्ती कर लेते है फिर अपने अपने प्रोफाइल के अनुसार मोबाइल व फेसबुक के माध्यम से लोगों को प्रेमजाल मे फंसाकर भारत उनसे मिलने आने व उनके लिए रूपये व महंगे गिफ्ट लाने की बात कहकर एयरपोर्ट पर जो रूपये व माल उनको गिफ्ट के रूप मे देने के लिए अपने देश से लाये थे पकडे़ जाने का झांसा देकर, फर्जी कस्टम अधिकारियों से बात कराकर गिफ्ट को छुडाने का लालच देकर अलग अलग बैंक खातों मे रूपये जमा करा लेते है। हमारे द्वारा ये बैंक खाते किराये पर लिए जाते है। जो भारतीय लोगों के होते है जिससे लोगों को विश्वास हो जाता कि उनके द्वारा जो रूपये जमा किया जा रहा है वह भारतीय कस्टम अधिकारियों के खातों मे जा रहा है। उपरोक्त गैंग द्वारा अब तक लगभग सैकडों लोगों से करोड़ो की ठगी की जा चुकी है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0स0 198/19 धारा 419/420/467/468/471/506 भा0द0वि0 व 66 सूचना प्रोद्यौगिकी अधि0 थाना बाजारखाला, जनपद लखनऊ मे दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ पुलिस द्वारा की जा रही है।

Translate »