
सोनभद्र।आज सोनभद्र जिले के अनपरा थाना अंतर्गत थाना परिसर में मिर्जापुर में नमक रोटी की खबर चलाने वाले पत्रकार के ऊपर मुकदमा दर्ज होने को लेकर दर्जनों पत्रकार द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पत्रकारों द्वारा कहां गया कि, जब एक बार अधिकारी द्वारा ही खबर की पुष्टि की गई, उसके बाद फिर उच्च अधिकारियों द्वारा अपनी बात को पलट कर मीडिया के सामने रखी गई। और खबर को लेकर वीडियो बनाने वाले पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जिसको लेकर इन दिनों सभी जगहों पर पत्रकारों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है।व आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी द्वारा गंभीरता से इस विषय को उठाते हुए,उत्तर प्रदेश शासन से इस बारे में वार्ता की गई। पर अभी तक कोई कार्यवाही न किए जाने की वजह से हम सब इसका विरोध दर्ज करा रहे हैं।आईएफडब्ल्यूजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी के आवाहन पर आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मुख्य चुनाव अधिकारी यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट एशोसिएशन उत्तर प्रदेश संजय द्विवेदी, पत्रकार जय प्रकाश सिंह, पत्रकार चंद्रमौली मिश्रा, पत्रकार गजेंद्र, पत्रकार आर.पी सिंह, पत्रकार अशोक गोयल, पत्रकार नौशाद अंसारी पत्रकार वाली अहमद सिद्दीकी पत्रकार विजय पांडे इस दौरान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal